देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह ने रविवार को इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून आगमन पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी को सुनने और देखने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोग समारोह स्थल पर पहुंचे — यह उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा जनसमूह माना जा रहा है।
कार्यक्रम से पहले अनुमान लगाया गया था कि करीब 70 से 80 हजार लोग पहुंचेंगे, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने सभी अनुमान ध्वस्त कर दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में राज्य की उपलब्धियों की सराहना की और विकास के नए आयाम स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
देहरादून आगमन से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा — “प्रकृति की गोद में बसी देवभूमि आज पर्यटन समेत हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र और कर्मठ लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं।”
यह प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का 16वां दौरा था। अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
रविवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वे इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) गए। इसके बाद सड़क मार्ग से वे एफआरआई पहुंचे और रजत जयंती समारोह में शामिल होकर राज्यवासियों को संबोधित किया।
