दून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने संभाला कार्यभार

 देहरादून । देहरादून में नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो भी वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने शहर की समस्याओं और उनके निराकरण की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरित दून बनाने के लिए पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे अधिक संख्या में लगाए जाएंगे। साथ ही ड्रेनेज की समस्या को लेकर भी अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 73 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं, जहां पर जल भराव की समस्या होती है, इसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में साइकिलिंग ट्रैक बनाना भी हमारा उद्देश्य रहेगा।
मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता के बीच जाकर कैंप लगाए जाएंगे और क्षेत्रीय समस्याओं को सुना जाएगा। जिस तरह से शहर में पार्किंग की समस्या है उसके निपटने के लिए पार्किंग की जगह तलाशी जा रही है। शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस के अधिकारियों से वार्ता कर जल्दी कुछ निर्णय लिया जाएगा, जिससे आम जनता को शहर में जाम से मुक्ति मिल सके।
नवनिर्वाचित मेयर ने कहा देहरादून के पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी कर शहर को सुरक्षित वातारण देने की कोशिश की जाएगी।  शीशमबाड़ा में कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर मेयर ने बताया कि जल्द ही इसका निरीक्षण किया जाएगा और विधायक सहित स्थानीय लोगों से बातचीत करके इसका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि हम देहरादून का काफी सम्मान के साथ नाम लेते हैं और निश्चित तौर पर नगर निगम की छवि को सुधारने का काम किया जाएगा, जिसके लिए आम जनता के बीच जाकर उनसे सलाह ली जाएगी। —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *