चमोली ! बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने रविवार को ब्राह्मण थाला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने कहा विकास और निर्माण उनकी प्राथमिकता है।
जनता का आशीर्वाद वोट के रूप में उन्हें फिर मिलेगा। तो वे बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र को विकास का मॉडल क्षेत्र बनाने का प्रयास करेंगे। भंडारी ने पोखरी विकासखंड के थाला, पोगठा, गोंदी गिंवाला, ताली कंसारी, थाला बैंड सहित कई गांवों में पहुंच कर विकास के लिए उन्हें वोट की अपील की।
बद्रीनाथ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने दूरस्थ गांव कलगोंठ, पल्ला जखोला, किमाणा, देव ग्राम, बडगिंडा सहित गांवों में पहुंच कर वोट मांगे। खाली ने कहा राज्य बनने के 24 सालों में भी जनता शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की जरूरी आवश्यकता के लिए परेशान है। भाजपा और कांग्रेस दोनों जनता की भावनाओं के साथ छल कर रहे हैं।