देहरादून । उत्तराखंड में जलागम परियोजना में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से हो रही भर्तियों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि आउटसोर्स एजेंसी बेरोजगारों से 90-90 हजार रुपये तक नौकरी लगाने के एवज में ले रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हाल में ही जलागम में आउटसोर्स के माध्यम से 286 पदों पर नियुक्ति की गई। इन नियुक्तियों में कंपनी ने सरकार की ओर से तय मानकों का पालन तक नहीं किया। शासनादेश में स्पष्ट कहा गया था की कंपनी के द्वारा सबसे पहले रोजगार की सूचना सरकार के प्रयाग पोर्टल पर जारी किए जाएगी उसके बाद कंपनी को अपनी निजी साइट पर भी इसका बुरा सार्वजनिक किया जाएगा पर कंपनी द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया शासनादेश में स्पष्ट कहा गया था की कंपनी के द्वारा सबसे पहले रोजगार की सूचना सरकार के प्रयाग पोर्टल पर जारी किए जाएगी उसके बाद कंपनी को अपनी निजी साइट पर भी इसका बुरा सार्वजनिक किया जाएगा पर कंपनी द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। साथ ही जो कंपनी जलागम में युवाओं को नौकरी पर रखने का काम कर रही है, उसे पूर्व में चंडीगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। बावजूद इसके उत्तराखंड में इस कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। उनका आरोप है कि जिन युवाओं को आउटसोर्स पर रखा गया है, उनसे 90 हजार रुपये तक कंपनी के खाते में लिए गए हैं। उन्होंने बैंक खातों में लेन-देन के स्क्रीनशॉट भी प्रेस कांफ्रेस में शेयर किए। साथ ही कहा कि वह उत्तराखंड शासन के अधिकारियों तक को इससे अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके न कंपनी की जांच की गई और न ही नियुक्ति प्रक्रिया रोकी गई। उन्होंने कहा कि कई ऐसे युवा हैं, जिनसे कंपनी ने रकम तो ले ली, लेकिन नौकरी नहीं दी।