कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार पहुंचे हरिद्वार

 देहरादून । कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे। मातहत संग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर डीजीपी ने कमियां दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चैक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का भ्रमणध्स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसके पश्चात डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा मेला कंट्रोल रूम में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा में पेश आई समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही अवगत कराया की यह कांवड़ मेला हमारे लिए एक चैलेंज है जिसमें हमें व्यक्तिगत जिम्मेदारियां के साथ मुस्तैद रहकर निभाना है। हमें हर मौसम में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सतर्क एवं निर्भीक रहना है। इस दौरान अभिनव कुमार द्वारा कावड़ मेला प्रभारी को निर्देशित किया कि ड्यूटीरत सभी कर्मियों को बरसाती उपलब्ध करा दी जाए एवं खाने-पीने एवं रहने की कोई भी समस्या हो तो उसे दूर किया जाए। सभी जोनल एवं सुपर जनरल प्रभारी से एक-एक कर परिचय प्राप्त करते डीजीपी उत्तराखंड द्वारा उनसे क्षेत्र एवं ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारीगण की पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें क्या करना है क्या नहीं करना के संबंध में भी निर्देशित किया गया। सभी जोनल प्रभारी को अवगत कराया गया कि जब शिफ्ट चेंज होती है तो प्रतिस्थानी कर्मचारी के अपने पॉइंट तक पहुंचने तक ड्यूटी प्वाइंट न छोड़ा जाए क्योंकि इसी बीच छोटी-छोटी घटनाएं घटित हो जाती हैं और बड़ा रूप ले लेती हैं। जोनल एवं सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन सेक्टर में ही यथावत बने रहेंगे। कोई भी आवश्यकता होने पर मेला कंट्रोल रूम से संपर्क कर मदद प्राप्त करेंगे। ड्यूटी में किसी भी रैंक के अधिकारी से लापरवाही की आशा नहीं करूंगा।
पुलिस महानिरीक्षक  गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा अवगत कराया गया की डाक कावड़ के दौरान दुपहिया वाहन जो रोड में डिवाइड लगे होते हैं उन्हें तोड़कर या लांघकर दूसरी तरफ आ जाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है साथ अव्यवस्था  बन जाती हैं, जो पुलिस के लिए काफी चुनौती बन जाता है। सड़क मार्ग पर ड्यूटी करने वाली विशेषत इस पर ध्यान रखेंगे कि ऐसा न हो। मीटिंग के बाद डीजीपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कावड़ मेले के प्रथम दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पैरामिलिट्री होमगार्ड के 9 लोगों को पुरुस्कृत किया गया। आगे भी प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता रहेगा। तत्पश्चात डीजीपी एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा सांयकालीन मां गंगा आरती दर्शन करते हुए कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस बैठक के दौरान एडीजी अमित सिन्हा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर ए.पी. अंशुमन, आई.जी. अभिसूचना के.के. वीके, आई.जी. रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सरिता डोभाल  पुलिस अधीक्षक जीआरपी व सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *