विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पुल नंबर एक, डॉक्टरगंज, विकास नगर के ग्रामीणों को खनिज भरे वाहनों की आवाजाही से हो रही परेशानी को दूर करने एवं ध्वस्त हो चुकी सड़कों का निर्माण तथा आबादी क्षेत्र से वाहनों के आवागमन हेतु सेलर मार्ग से इन वाहनों को वैकल्पिक रास्ता इस्तेमाल करने के मामले को लेकर उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार का घेराव कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की| उपजिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए| उप जिलाधिकारी में उप जिलाधिकारी ने स्वयं कल मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया | नेगी ने कहा कि दिन- रात खनिज से भरे वाहनों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है तथा सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिस कारण लोगों का घर से निकलना तथा बच्चों को स्कूल भेजना तक दुभर हो गया है | यहां तक कि कई माह से दुकानों के शटर तक नहीं खुल पाए | मोर्चा ने आगाह किया कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तहसील की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी |