देहरादून । डेंगू में सर्वे के कार्य को लेकर एसीएमओ एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत के खिलाफ आशाओं ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एसीएमओ द्वारा आशाओं द्वारा सही काम नहीं करने की बात कहने पर आक्रोश जताया है। आशा कार्यकत्री यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दूबे ने कहा कि आशाओं को महज 2500 रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि वॉलिंटियर्स को 500 रुपये प्रतिदिन दे रहे हैं। उसका आशाएं विरोध कर रही है और मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही है। लेकिन नोडल अधिकारी गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि सोमवार को आशाओं का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ डॉ. संजय जैन से मिलेगी और यह मांग करेगी कि आशाएं यदि अच्छा काम नहीं कर रही है तो उन्हें हटा दिया जाए। नहीं तो एसीएमओ खेद प्रकट करें। जब भी डेंगू महामारी आई है, आशाओं ने मोर्चे पर रहकर विभाग का साथ दिया। उधर, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत बोले, आशाओं का कार्य सराहनीय है। उन्होंने आशाओं के लिए कभी गलत नहीं बोला।