नया फ़ंड ऑफ़र (NFO) 6 फरवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा
देहरादून। एचएसबीसी म्यूचुअल फ़ंड ने आज एचएसबीसी फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ फ़ंड लांच करने की घोषणा की है, जो वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना है। नया फ़ंड ऑफ़र (NFO) 6 फरवरी 2025 को खुलेगा और 20 फरवरी 2025 को बंद होगा।
वित्तीय सेवाओं का क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में एक अहम भूमिका निभाता है। बढ़ती वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, और सहायक विनियामक नीतियों के साथ-साथ भारतीय परिवारों द्वारा अपनी बचत को वित्तीय परिसंपत्तियों में लगाने की प्रवृत्ति का मतलब है कि यह क्षेत्र विकास की राह पर है।
इस फ़ंड का प्रबंधन गौतम भूपल, एसवीपी फ़ंड मैनेजमेंट इक्विटीज़, एचएसबीसी म्यूचुअल फ़ंड, साथ ही एक टीम सदस्य द्वारा किया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं के व्यवसायों में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज़ में मुख्य रूप से निवेश किए जाने वाले पोर्टफ़ोलियो से लंबी अवधि के लिए पूंजी लाभ प्राप्त करना है।
एचएसबीसी म्यूचुअल फ़ंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी ने कहा, 2047 तक भारत की जीडीपी के मौजूदा $3.4 ट्रिलियन से 8.8 गुना बढ़कर $30 ट्रिलियन होने का अनुमान है, और साथ ही वित्तीय क्षेत्र के इस जीडीपी के दो गुना बढ़ने की उम्मीद है ताकि विकसित भारत 2047 के विज़न को हासिल किया जा सके।
एचएसबीसी म्यूचुअल फ़ंड के सीआईओ-इक्विटी, वेणुगोपाल मांघाट ने कहा, “हमारे निवेश दृष्टिकोण का लक्ष्य एक इक्विटी निवेश प्रक्रिया के माध्यम से लॉन्ग टर्म अल्फ़ा डिलीवर करना है, जिसमें उपयुक्त स्टॉक चयन, कंपनियों का गहन विश्लेषण और पोर्टफ़ोलियो निर्माण और निगरानी शामिल है।