हर्स्पार्क एक महिला एथलीट स्काउटिंग प्रोग्राम है, जो भारत में सभी महत्वाकांक्षी महिला एथलीटों के लिए 45 लाख रुपये की पूरी तरह से वित्त पोषित 3-वर्षीय स्कॉलरशिप प्रदान करता है।
देहरादून: भारत के प्रमुख बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया मैरी गोल्ड ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (IIS) के साथ मिलकर ‘हर्स्पार्क’ नामक एक अनूठा राष्ट्रीय खेल छात्रवृत्ति कार्यक्रम लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम बॉक्सिंग, तैराकी, जूडो, एथलेटिक्स और पैरास्पोर्ट्स में प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे वे अपने खेल करियर की मजबूत नींव रख सकें।
यह पहल भारत भर में महत्वाकांक्षी युवा महिला एथलीटों को पूरी तरह से वित्त पोषित तीन साल की स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिसमें प्रोफेशनल ट्रेनिंग और कोचिंग, आवास और पोषण संबंधी सहायता, शैक्षिक अवसर शामिल हैं। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पूर्व ओलंपिक और कॉन्टिनेंटल चैंपियन खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें जूडो के मामुका किज़िलाशविली और एथलेटिक्स के योआंद्रीस बेटांज़ोस फ्रांसिस जैसी कोचिंग भी प्रदान की जाती है।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र की एथलीट्स को माता-पिता या अभिभावक की सहमति लेनी अनिवार्य होगी।
इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट की अध्यक्ष मनीषा मल्होत्रा ने कहा, “IIS को ब्रिटानिया मैरी गोल्ड के साथ यह पहल शुरू करने की खुशी है। यह कार्यक्रम उभरती हुई महिला एथलीट्स को पहचानने और उन्हें आवश्यक कौशल और मार्गदर्शन देने के लिए लॉन्च किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को तीन साल की पूर्ण स्कॉलरशिप दी जाएगी, जहां उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग और संसाधनों का लाभ मिलेगा। हमें इस पहल के सफल परिणामों का बेसब्री से इंतजार है।”