देहरादून । प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मैदानी इलाकों में झुलसाती धूप और चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों का सुकून छीन लिया है। रात के तापमान में भी असामान्य बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम तेवर दिखाने लगा है. हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर समेत कई अन्य मैदानी शहरों में एक बार फिर तापमान ऊपर चला गया है। ऐसे हालात में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के देहरादून केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक लगातार बनी रह सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। रात का न्यूनतम तापमान भी 21.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर है। पंतनगर में स्थिति और भी खराब रही, जहां अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों जैसे मुक्तेश्वर और नई टिहरी में तापमान अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन वहां भी सामान्य से अधिक गर्मी महसूस की गई।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा तापमान और हीटवेव की आशंका ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है। ऐसे में नागरिकों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है ताकि गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।
