अल्मोड़ा एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में नशे और साइबर ठगी के खिलाफ सख्ती के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा (Senior Superintendent of Police Devendra Pincha) ने शुक्रवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा स्थित सभागार में जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने, साइबर ठगी, नशा, यातायात और सोशल मीडिया से जुड़े मामलों पर गहन समीक्षा की गई और कई अहम निर्देश जारी किए गए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपराधों के त्वरित निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा और अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा गया है। साइबर अपराधों पर तत्परता से कार्रवाई और साइबर सेल से समन्वय बनाकर अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। मानसून और आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए फायर स्टेशन, थाना और एसडीआरएफ को सतर्क रहने और राहत उपकरणों को कार्यशील रखने को कहा गया।

सैनिक सम्मेलन के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत, सामूहिक और विभागीय समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ नागरिकों व पुलिस पेंशनरों से संवाद और उनकी समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया गया। बैठक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित अफवाहों, फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं पर सतर्क निगरानी रखने और सत्य जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जनता के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर सल्ट थाना के कांस्टेबल विपिन कुमार को अप्रैल माह में अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए ‘एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ’ घोषित कर सम्मानित किया गया। उनके साथ-साथ विभिन्न थानों से कुल 17 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। बैठक में सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट नितिन काकेरवाल, एलआईयू, यातायात, महिला थाना, साइबर सेल, अग्निशमन, एसडीआरएफ, इंटरसेप्टर और विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *