बद्रीनाथ में एक साथ 10 पर्सो पर हाथ साफ़ करने वाली हरिद्वार की शातिर बेबी गिरफ़्तार

चमोली । तीर्थनगरी बद्रीनाथ में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच पॉकेटमारी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला जेबकतरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तप्त कुंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं के पर्स व मोबाइल चोरी करने वाली इस महिला के कब्जे से पुलिस ने 10 पर्स और ₹25,037 की नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार महिला की पहचान बेबी पत्नी राजेंद्र निवासी गली नंबर 4, माता मंदिर के पास, राजा गार्डन, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगार है और अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए वह भीड़-भाड़ वाले धार्मिक स्थलों में अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
बद्रीनाथ यात्रा के दौरान लगातार श्रद्धालुओं के पर्स व मोबाइल चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर संदिग्धों पर निगरानी रखने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।एसपी के निर्देश पर उप निरीक्षक मनोज भट्ट के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने तप्त कुंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाई गई। इसके बाद टीम ने उसे बामणी गांव के पास बद्रिका कॉटेज क्षेत्र से हिरासत में लिया।
प्रारंभ में महिला ने चोरी की घटनाओं से इंकार किया,लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी से मिले वीडियो फुटेज दिखाए तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 10 विभिन्न पर्स और कुल ₹25,037 नकद बरामद किए हैं। मामले में थाना बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 03/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है। गौरतलब है कि इससे पहले 6 मई को बद्रीनाथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा गैंग’ के 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी।अब इस महिला जेबकतरी की गिरफ्तारी के बाद तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *