मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ऐतिहासिक एकीकृत विनिर्माण इकाई का किया उद्घाटन

 देहरादून। दुनिया के पांचवें सबसे बड़े खुदरा आभूषण विक्रेता (ज्वेलरी रिटेलर) मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, तेलंगाना में अत्याधुनिक, पूरी तरह से एकीकृत (इंटीग्रेटेड) आभूषण विनिर्माण इकाई (ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट) की शुरुआत की है. यह इकाई अपनी तरह की सबसे बड़ी है। मलाबार गोल्ड के 13 देशों में 400 से ज्यादा शोरूम हैं।

इस इकाई की शुरुआत को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम पी अहमद ने कहा, “हैदराबाद में हमारी अत्याधुनिक आभूषण विनिर्माण इकाई, जो परंपरा, कला, आधुनिकता और परिशुद्धता का संयोजन करती है, आभूषण विनिर्माण में एक नए युग की शुरुआत है। यह इकाई हमारे ‘मेक इन इंडिया, मार्केट टू द वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के अनुरूप वैश्विक बाजारों के लिए भारत में विश्वस्तरीय आभूषण तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है। इसके साथ ही हम लाइफटाइम मेंटेनेंस का विश्वसनीय ‘मलाबार प्रॉमिसेज’ और पारदर्शी बायबैक गारंटी प्रदान करते हैं- जो दिखाता है कि हम हर खरीद के साथ कितनी अधिक वैल्यू और प्रमाणिकता प्रदान करते हैं।”
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी (इंडिया ऑपरेशंस) आशेर ओ ने कहा, “बुलियन की सोर्सिंग से लेकर, विनिर्माण (मैन्यूफैक्चरिंग), थोक और खुदरा बिक्री तक पूरे ज्वेलरी वैल्यू चेन में मजबूत उपस्थिति के साथ एक एकीकृत कारोबार होने की वजह से यह एकीकृत विनिर्माण इकाई भारत में उत्कृष्ट गहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमारी क्षमताओं को बढ़ाती है, जो हमारे लिए सबसे बड़ा बाजार है।
रंगा रेड्डी जिले के महेश्वरम के जनरल पार्क में स्थित और 3.45 लाख वर्ग फुट में फैली, अपनी तरह की यह पहली एकीकृत विनिर्माण इकाई, भारत और जीसीसी देशों में समूह की 14 विनिर्माण इकाइयों में सबसे बड़ी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जनरल पार्क इकाई का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया। मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम. पी. अहमद, वाइस-चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी; मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया ऑपरेशंस) आशेर ओ; एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निषाद ए के और मलाबार ग्रुप के शीर्ष मैनेजमेंट के अन्य सदस्यों, तेलंगाना सरकार के अन्य गणमान्य लोगों एवं शुभचिंतकों की गरिमामयी उपस्थिति में इस इकाई की शुरुआत हुई।

मलाबार ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निषाद ए.के ने कहा, “इस विनिर्माण इकाई में अत्याधुनिक (स्टेट-ऑफ-आर्ट डिजाइन स्टूडियो और उन्नत आरएंडडी सेंटर्स हैं, जो हमें थ्रीडी (3डी) प्रिंटिंग, कास्टिंग, इंजीनियर्ड मेटल तैयार करने, सीएनसी मशीनिंग, लेजर कटिंग और H₂O₂-आधारित सोल्डरिंग जैसी अत्याधुनिक विनिर्माण तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिहाज से सक्षम बनाते हैं, जिससे हम अद्वितीय गुणवत्ता के ऐसे गहने बना सकते हैं, जिसमें किसी तरह की खामी ना हो। इस इकाई के साथ ना सिर्फ हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ी है, बल्कि हम डिजाइन नवाचार (इनोवेशन), सतत विनिर्माण (सस्टेनेबल मैन्यूफैक्चरिंग) और परिचालन उत्कृष्टता में उद्योग के लिए नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *