डेमोग्राफी बदलने की मंशा से निवास कर रहे लोग नहीं होंगे बर्दाश्तः महेंद्र भट्ट

देहरादून । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि भाजपा  डेमोग्राफी बदलने की मंशा से राज्य में निवासरत बाहरी लोगों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर भी पलटवार कर कहा कि लोकतंत्र में जनता ही गद्दी पर बैठाती है और भाजपा सरकार के विकास कार्यों के आधार पर ही जनता लगातार बीजेपी को अपना आशीर्वाद दे रही है । कांग्रेस को अटकलों के बजाय 2017 और 22 का जनादेश कांग्रेस को स्वीकारना चाहिए क्योंकि 27 में भी यही परिणाम आने वाले हैं।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा कि बाहर से आकर राज्य का माहौल खराब करने और डेमोग्राफी बदलने की साजिश रचने वालों को लेकर सरकार की सख्ती उचित है। इस विषय से संबंधित लव जिहाद और लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी लव जिहाद कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाहर से राज्य में आने वालों पर किसी तरह की रोक टोक नहीं है। राज्य के कानून के अनुसार सभी व्यक्ति भूमि क्रय विक्रय कर सकते हैं। लेकिन कोई गलत मंशा से सरकारी- गैरसरकारी भूमि कब्जे की घटनाओं में लिप्त पाए जाएंगे या राज्य के देवभूमि स्वरूप बिगाड़ने की मंशा से गतिविधियों को अंजाम देंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे सभी आपराधिक एवं शरारती तत्वों को कानूनी दायरे में कठोरतम सजा दिलाने के लिए धामी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ऐसे तमाम संबंधित मुद्दों पर पहले ही सरकार यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानूनों और अवैध धार्मिक कब्जों पर कार्रवाई से लगाम लगा रही है। इसी तरह कालनेमी अभियान और बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान चला कर भी राज्य से सभी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इन तमाम विषयों पर पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ है कि किसी को भी देवभूमि की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाए।
भट्ट ने कांग्रेस के वोट कर गद्दी छोड़ अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी गद्दी पर बैठने या गद्दी से उतारने का अधिकार जनता को होता है। 2017 और 2022 की विधानसभा चुनाव में जनता ने हम पर विश्वास कर कांग्रेस पार्टी को घर बैठाया था। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक लगाकर स्पष्ट जनादेश दिया कि कौन उनके असल नुमाइंदे हैं। वही आरोप लगाया कि लगातार चुनाव में हार से कांग्रेस पार्टी हताश और निराश होकर ही ऐसे गैरजिम्मेदाराना और अव्यावहारिक आंदोलन चला रही है। जिस वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी जनता को बरगलाना चाहती है उसकी सबसे बड़ी अपराधी पार्टी तो स्वयं कांग्रेस है। जिस तरह देश की तरह, राज्य में भी कांग्रेस मुद्दाविहीन  हो गई है उससे उनका गद्दी पाने का सपना 2027 में भी अधूरा रहना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *