राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीवरहेडी में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन

देहरादून । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीवरहेडी, शिमला रोड, देहरादून में आज रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश रतूड़ी द्वारा मुख्य अतिथि श्री हिमांशु गोयल, मुख्य परियोजना अधिकारी, यूकॉस्ट, श्री विनीत कैलखुरा, यूकॉस्ट तथा अन्य अतिथियों का बैज व शाल पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अपने विचारों व अनुभवों को साझा किया गया तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें पांडव नृत्य विशेष आकर्षक रहा। इसके उपरांत अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो, स्कूल बैग तथा निर्धन छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरित कर सम्मानित किया गया। समारोह उत्तराखंड कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पद्मस्री कन्हैया लाल पोखरियाल, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री कुलानन्द घनसाला, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र रतूड़ी, शिवालिक एसोसियेट के पुरुषोत्तम ममगाईं, श्री दयाल सिंह नेगी, श्रीमती रेखा धसमाना उनियाल, श्री राकेश उनियाल, श्री कैलास रतूड़ी, श्री गजेन्द्र भट्ट, महेश खँकरियाल, श्रीमती पूनम रतूड़ी, स्कूल के अध्यापक श्री गिरीश डंगवाल, श्री एम पी कैलखुरा, श्री नैनवाल, शांति प्रसाद, श्रीमती उत्तरा नेगी, अनीता रावत, अभिभावक तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *