हरिद्वार। जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर जमकर आतंक मचाते हुए देशी बंदूक से लोगों पर कई राउंड फायरिंग (round firing) की। जिससे मौके पर अपरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली के जौरासी गांव निवासी एक व्यक्ति का लक्सर के रणसुरा निवासी कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्ष में तनातनी है। बताया जा रहा है कि बीती शाम जौरासी गांव निवासी ग्रामीण ने देसी बंदूक लेकर रणसुरा गांव के लोगों पर बीच सड़क पर ही फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें लोग बाल बाल बचे। घटना को लेकर अफरातफरी मच गई। इसके बाद उसने सड़क पर खड़ी कार और अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी हैै।