रुद्रपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निहत्थे लोगों की गोली मारकर हत्या के विरोध में मुख्य चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। शुक्रवार को भाजपा नेता इकबाल अहमद के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्य चौक पर इकट्ठे हुए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना और पीएम नरेंद्र मोदी पर गर्व है। देश की सीमाएं सेना की वजह से सुरक्षित हैं। इस दौरान तारिक मलिक, राजू कुरैशी, जाहिद कुरैशी, मुन्ना आढ़ती, आफताब आढ़ती सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।