ऋषिकेश। ऋषिकेश में हरिद्वार मार्ग पर एमडीडीए की ओर से किए जा रहे डिवाइडर रेलिंग निर्माण की गुणवत्ता पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं। गुरुवार को कांग्रेसी हरिद्वार मार्ग पर पहुंचे और निर्माण में कमी का आरोप लगाकर नाराजगी जताई। अवर अभियंता के मौके पर पहुंच गुणवत्ता में सुधार का भरोसा मिलने पर कांग्रेसी माने। इन दिनों हरिद्वार मार्ग पर एमडीडीए डिवाइडर रैलिंग निर्माण कर रहा है।
गुरुवार को कांग्रेसी जेजी ग्लास फैक्ट्री के सामने आ धमके और हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर रैलिंग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया। बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना सीसी के रेलिंग को हथौड़े से ठोकर लगाया जा रहा है। रेलिंग में बिना प्राइमर के पेंट किया गया है। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता और निविदा प्रक्रिया से हटकर कार्य करने की शिकायतें मिल रही हैं।
डिवाइडर निर्माण हो या फिर डिग्री कॉलेज के सामने नाले का निर्माण हो सभी जगह गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शिकायत के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी चुप हैं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेन्द्र प्रजापति और पूर्व नगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हम सभी को जागरूक रहना चाहिये और अपने आस पास हो रहे जनहित के सरकारी कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखनी चाहिए।
अवर अभियंता संजय पंवार ने ठेकेदार को निविदा शर्तों के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में गुवतता का विशेष ध्यान रखने को ठेकेदार को कहा गया है। मौके पर मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, पार्षद वीरपाल, रमेश रागंड, गौतम राणा, जगवीर नेगी, पिंकेश सेनी, शीशपाल पोखरियाल, कुशाल सिंह राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, हरीश रमोला आदि मौजूद थे।