देहरादून : एसएसपी दून के निर्देशानुसार, देहरादून पुलिस ने घरेलू सामान की डिलीवरी के बहाने नशा तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ा सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों में से दो Blinkit कंपनी में डिलीवरी बॉय थे, जो स्मैक व चरस की तस्करी मामले में लिप्त पाए गए।
कोतवाली रायवाला पुलिस ने 8 दिसंबर की रात तीनों नशा तस्करों से लगभग 30 ग्राम स्मैक और 158 ग्राम चरस बरामद की, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशा माफियाओं से सस्ते में मादक पदार्थ लेकर, उन्हें स्थानीय युवाओं और कॉलेज छात्रों को महंगे दामों पर बेचते थे।
अजय उर्फ मोनू, जो पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है, हरिद्वार में वेटर का काम करता है और चरस की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी देहरादून ने निर्देश दिए हैं कि घरेलू सामान डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की नियमित चेकिंग की जाए ताकि नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके और उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाया जा सके।
