रुद्रपुर। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय (karate competition) कराटे प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 4 मई को आयोजित दसवीं ऊधमसिंह नगर जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अलग-अलग भार वर्ग में अंशिका धामी, शीतल अधिकारी, साक्षी भंडारी, नैतिक सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
बुधवार को पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, मनीष चंद, विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, परविंदर खाती, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, केशव जोशी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, बिशन सिंह कन्याल, शिल्पा सक्सेना, प्रमोद कुमार, चंदन बोरा, विक्रम नाथ, मनोज जोशी, पूरन पाण्डेय आदि रहे।