देहरादून । मॉल ऑफ देहरादून द ग्रेट डिनो एडवेंचरष् कैंपेन के जरिये जुरासिक युग का एक रोमांचक अनुभव लेकर आया है, यह कैंपेन 13 जुलाई से 1 सितंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें मॉल के भीतर विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े डायनासोर की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। जो बच्चों के साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रही है। यह सेटअप जुरासिक पार्क से प्रेरित है और पूरे मॉल में डायनासोर-थीम पर आधारित एक्टिवेशन से विजिटर्स को रोमांचित और व्यस्त रखता है।
मुख्य आकर्षणों में मॉल के आट्रियम में कार्नोटॉरस, प्टेरोडैक्टिल्स, डिलोफोसॉरस और ग्राउंड फ्लोर पर ब्राचियोसॉरस शामिल हैं। इसके अलावा, बच्चों के लिए इंटरएक्टिव और मजेदार एक्टिविटी भी होंगी जैसे डिनो हेडबैंड बनाना, डिनो ओरिगेमी, डिनो जीवाश्म चट्टानें और डिनो कठपुतलियाँ बनाना।
वीकेंड पर विजिटर्स रैप्टर प्रदर्शन और अन्य रोमांचक एक्टिविटी का आनंद भी ले सकते हैं। पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अभिषेक बंसल ने कहा, यह डायनासोर-थीम आधारित कार्यक्रम सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजक और शैक्षिक अनुभव प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य है कि परिवार यहाँ आकर एक यादगार समय बिताएं और पैसिफिक मॉल परिवार के अनुकूल मनोरंजन का प्रमुख स्थान बने।