कबाड़ से भरे कैंटर से 8.53 लाख का गांजा बरामद, 02 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट थाना पुलिस ने बुधवार शाम बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कबाड़ से भरे कैंटर से करीब 8.5 लाख रुपये कीमत का 34.145 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सभी थाना प्रभारियों, एएनटीएफ और एसओजी को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बुधवार को थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लखरकोट के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कबाड़ से लदे कैंटर संख्या यूके19 सीए 8282 की तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर ले जाए जा रहे तीन बोरों में कुल 34.145 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से दो तस्करों रामनगर निवासी शमशेर अली उर्फ छम्मा (उम्र 44 वर्ष) और मुरादाबाद निवासी मोहम्मद यामीन (उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह गांजा अल्मोड़ा के तनसाली सैंण क्षेत्र से खरीदा था और रामनगर ले जाकर एक अन्य व्यक्ति को सौंपने वाले थे, जिससे उन्हें पैसे मिलने थे जिन्हें वे आपस में बांटते। पुलिस अब गांजा खरीदने और आगे बेचने वालों की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनका वाहन भी सीज कर दिया गया है।

बरामद गांजे की कीमत 8.53 लाख रुपये बताई जा रही है। इस सफलता पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। सल्ट पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज, अपर उपनिरीक्षक लखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार और हेमंत मनराल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *