पाकिस्तान के खिलाफ हमले से हरिद्वार में खुशी

हरिद्वार। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकालकर कार्रवाई का स्वागत किया। छात्र-छात्राएं तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय, जय हिंद सेना के नारे लगाते चल रहे थे। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का प्रतीक है।

कहा कि जरूरत पड़ी तो अखाड़ों के नागा साधु भी सीमा पर जाने को तैयार हैं। यह वक्त देश के एकजुट होने का है और हर भारतवासी इस समय सेना और सरकार के साथ खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर न केवल देश के आत्मसम्मान, शौर्य और एकता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *