देहरादून । उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिसने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में और प्रदेश के शेष जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि राज्य के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है। जबकि झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी व घंटा) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों सतर्क रहने की अपील की है।
राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। धूप और बादलों के बीच अचानक बारिश का मौसम बन रहा है। भारी बारिश से प्रदेश में नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जबकि कई संपर्क मार्ग पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को मार्ग खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मार्ग खुलने के बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीते दिन के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
