ऋषिकेश । शनिवार को देहरादून में श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जोत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को गोविंदघाट में पिछले माह भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुल के स्थान पर बन रहे बैले ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 22 मई को पहले जत्थे की रवानगी के लिए ऋषिकेश आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गोविंद घाट वैकल्पिक बैले ब्रिज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर प्रगति पर है और इसे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। राज्य सरकार, जिला प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट मिलकर यात्रियों के लिए एक सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
