देहरादून। विगत दस वर्ष पूर्व निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार का करीब बत्तीस लाख रुपए का भुगतान न करने, टालमटोल करने पर भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन, (डब्ल्यू एफ)आगामी 22 अक्टूबर से निगम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना व तालाबंदी करेगी। यदि अधिकारियों द्वारा भुगतान न किया गया तो यूनियन कोई भी कड़ा कदम उठाने पर विवश होगी।उक्त चेतावनी आज स्थानीय उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाकियू (W.F.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने देते हुए पत्रकारों को बताया कि उप्र राज्य निर्माण निगम ने किसान ठेकेदार अंकुर अहलावत से सन 2014 में निर्माण कार्य कराया था । जिसमें 14 लाख रूप बकाया भुगतान बार बार मांगने पर भी भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। जो आज की तारीख तक करीब ब्याज लगकर 32 लाख रुपए हो गया है।
अधिकारियों द्वारा उक्त ठेकेदार का विगत दस वर्षों से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। मना करते नहीं, भुगतान देते भी नहीं।यूनियन नेता सोमदत्त शर्मा ने निगम अधिकारियों से कहा है कि उक्त ठेकेदार का बकाया भुगतान तत्काल करें अन्यथा भाकियू निगम कार्यालय में तालाबंदी कर कार्य ठप्प कर देगी। 22 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी।प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र चौहान, डायरेक्टर, अरुण शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, चिरंजीव सहगल, इरशाद, अंकुर अहलावत , उदित पांडेय, कपिल पंवार आदि उपस्थित थे।