हरिद्वार: लक्सर-हरिद्वार मार्ग में दौड़ रहे ऑटो विक्रम चालकों (Auto Vikram Drivers) ने शनिवार को बैठक कर टीटू मलिक को यूनियन का प्रधान घोषित किया है। चालकों ने प्रधान का फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। ऑटो विक्रम चालकों ने भाजपा नेता ठाकुर अर्जुन चौहान के कार्यालय पर एक बैठक कर पूर्व यूनियन अध्यक्ष को पद से हटाकर धनपुरा के रहने वाले जाहिद उर्फ टीटू मलिक को यूनियन का नया प्रधान घोषित किया।
चालकों ने भाजपा नेता अर्जुन ठाकुर के संरक्षण में प्रक्रिया पूरी की। भाजपा नेता ने बताया ऑटो विक्रम यूनियन ने पूर्व में रोहित शास्त्री और कुलदीप को यूनियन का प्रधान बनाया हुआ था। चालकों ने आपसी सहमति व प्रस्ताव से उसे पद से हटाकर टीटू मलिक को अपनी यूनियन का प्रधान चुना है। चालकों में अमित कुमार, सुहेल, सद्दाम, इरफान, सहीद, साजिद, जय किशन, शहजाद, इरफान, आरिफ, साहिल, मतलूब, शेखर, रवि कुमार, अमर सिंह, मंजीत, सलमान आदि उपस्थित रहे।