· लॉक द बॉक्स बुक फेयर में पहुंचे जाने मानें लेखक दुर्जौय दत्त और सौरभ द्विवेदी
· 28 सितंबर को अजय पांडेय मॉल में करेंगे शिरकत, साहित्य प्रेमियों से होंगे रूबरू
देहरादून : पैसिफिक मॉल देहरादून आजकल साहित्य और कविताओं के साथ पुस्तकों में रुचि रखने वाले लोगों का गढ़ बना हुआ है। लॉक द बॉक्स पुस्तक मेले में जहां साहित्यप्रेमियों की मनपसंद किताबें उपलब्ध हैं, वहीं जाने माने लेखक यहां साहित्य को लेकर अपना मत रख रहे हैं। हाल ही में मॉल में वरिष्ठ लेखक दुर्जौय दत्त और लेखक व पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने शिरकत की। वहीं 28 सितंबर को लेखक अजय कुमार पांडेय मॉल में पहुंचेंगे।
पैसिफिक मॉल देहरादून अपनी अलग प्रकार की एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। फेस्टिव सीजन से पहले फेस्टिव अफेयर का आयोजन हो या कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम, लोगों को यहां हर प्रकार का माहौल दिया जाता है। इसी कड़ी में 20 से 29 सितंबर तक लॉक द बॉक्स पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां पहुंचे लेखक दुर्जौय दत्त ने कहा कि साहित्य लोगों को उनके जीवन और समाज की सच्चाई बताने के साथ ही नई दिशा भी दिखाता है। वहीं, सौरभ द्विवेदी ने कहा कि साहित्य समाज का वो आईना है जो गलत और सही सबकुछ दिखाता है। उन्होंने मॉल को इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी। ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य साहित्य प्रेमी लोगों को एक अलग माहौल प्रदान करना है। पैसिफिक ग्रुप लोगों की जरूरतों के हिसाब से ही कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस लॉक द बॉक्स का उद्देश्य साहित्य और पुस्तक प्रेमी लोगों को एक अलग मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी मनपसंद पुस्तकों का आनंद ले सकें। इसके साथ ही डिजिटल संस्कृति के साथ पुस्तकों से भी जुड़े रहें।
पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य साहित्य प्रेमी लोगों को एक अलग माहौल प्रदान करना है। पैसिफिक ग्रुप लोगों की जरूरतों के हिसाब से ही कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस लॉक द बॉक्स का उद्देश्य साहित्य और पुस्तक प्रेमी लोगों को एक अलग मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी मनपसंद पुस्तकों का आनंद ले सकें। इसके साथ ही डिजिटल संस्कृति के साथ पुस्तकों से भी जुड़े रहें।