मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किए खास दिवाली ऑफर्स

 

ग्राहकों को हर खरीदारी पर मिलेंगे गोल्ड कॉइन, रेट प्रोटेक्शन का लाभ

देहरादून:-दुनिया के सबसे बड़े खुदरा आभूषण विक्रेताओं (ज्वेलरी रिटेलर्स) में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने दिवाली के लिए खास पेशकश (ऑफर्स) की शुरुआत की है. ग्राहकों को हर खरीद पर गारंटीड गोल्ड कॉइन मिलेंगे. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्लान का भी फायदा मिलेगा, जिससे सोने के दाम में होने वाले बदलावों का असर उनपर नहीं पड़ेगा. ये ऑफर सोने, हीरे और अन्य बहुमूल्य पत्थरों के गहनों पर उपलब्ध हैं.बॉलीवुड स्टार और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ब्रांड एम्बेसडर अनिल कपूर ने त्योहारी (फेस्टिव) ऑफर्स की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में कंपनी के भारतीय कारोबार (इंडिया ऑपरेशंस) के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) ओ. अशेर, रीजनल हेड (नॉर्थ) एन. के. जिशाद और जोनल हेड (नॉर्थ) के.पी. अनीस बशीर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने वाले ज्वेलर के तौर पर हम इन खास दिवाली ऑफर्स की पेशकश करते हुए काफी उत्साहित हैं. हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को खरीदारी के अद्वितीय फायदे देकर और शॉपिंग का शानदार अनुभव प्रदान करके उनके त्योहारी सीजन को और खास बनाना है.ये खास दिवाली ऑफर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के सभी शोरूम पर तीन नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे. इसके तहत कम-से-कम 50 हजार की खरीदारी पर सोने का सिक्का मिलेगाः गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी पर 200 मिली ग्राम का सोने का सिक्का, बहुमूल्य, अनकट और पोल्की ज्वेलरी खरीदने वालों को 300 मिली ग्राम और हीरे की ज्वेलरी खरीदने वालों 400 मिली ग्राम का सिक्का मिलेगा. गोल्ड रेट प्रोटेक्शन स्कीम के तहत ग्राहक महज 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करके अपना गहना बुक कर सकते हैं और बुकिंग और खरीद की तारीख के बीच कम रेट चुन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *