रुद्रपुर। विधायक शिव अरोड़ा (MLA Shiv Arora) ने बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। विधायक अरोड़ा ने पिपलिया नंबर 2 में बीमारी के इलाज और कन्या विवाह के लिए महतोष, पिपलिया, बारिराई, सुंदरपुर, केवलगंज, मकरदपुर, प्रेमनगर, मोतीपुर, जाफरपुर क्षेत्र के 50 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, पंकज सरदार, सुब्रत बछाड़, कमल मंडल, समर, दीपक सरदार, पलाश, प्रवीर, गौतम, बबलू, निर्मल, सूरज, रमेश सिंह, प्रेमलाल आदि रहे।