नीट यूजी 2025: सहारनपुर के तन्मय जग्गा ने हासिल की एआईआर 74; आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ के दो और छात्रों ने भी पाई टॉप रैंक

सहारनपुर : टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं में देश के अग्रणी संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने गर्वपूर्वक घोषणा की है कि नीट यूजी 2025 की अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सहारनपुर शाखा के 3 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सफलता छात्रों की लगन, अनुशासन और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई विश्वस्तरीय कोचिंग और मार्गदर्शन का परिणाम है। परीक्षा परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए।
सहारनपुर शाखा के जिन छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वे हैं:
• तन्मय जग्गा, ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 74
• शहवार आलम, एआईआर 360
• राघव गर्ग, एआईआर 1037
इन छात्रों की उपलब्धियाँ शाखा की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।
ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े थे, जिसे खास तौर पर नीट जैसी चुनौतीपूर्ण मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय एईएसएल द्वारा दिए गए सुदृढ़ शैक्षणिक आधार, कांसेप्ट की स्पष्टता और नियमित व अनुशासित पढ़ाई को दिया।
छात्रों ने साझा किया:”हम आकाश के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन किया। यहां की संरचित स्टडी मैटेरियल, विशेषज्ञ शिक्षण और व्यक्तिगत मेंटरिंग ने हमें जटिल विषयों को कम समय में समझने में मदद की। एईएसएल के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।”
श्री डी. के. मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, एईएसएल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा:”नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों की यह असाधारण सफलता अत्यंत सराहनीय है। 23 लाख से अधिक छात्रों द्वारा दी जाने वाली इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। यह छात्रों की मेहनत, दृढ़ संकल्प, अभिभावकों के सहयोग और हमारी एकेडमिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम इन छात्रों को उनके उज्ज्वल मेडिकल करियर के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”
नीट यूजी हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है और यह भारत में मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (बीडीएस), और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि) स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है। यह परीक्षा विदेश में प्राथमिक मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी मान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *