नथिंग फ़ोन (3ए) लाइट की सेल पांच दिसंबर से होगी शुरू

देहरादून : लंदन-बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग ने अपने स्मार्टफ़ोन फ़ोन (3ए) लाइट की सेल 05 दिसंबर 2025 से शुरू होने की घोषणा की है। इंडिया लॉन्च के दौरान कंपनी ने क्लासिक ब्लैक और व्हाइट के साथ एक नया ब्लू कलर ऑप्शन भी पेश किया है।
इस डिवाइस में नथिंग का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन, 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा जो ट्रूलेंस इंजन 4.0 से लैस है, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट और 5000 mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत ₹20,999 रखी गई है, जो बैंक डिस्काउंट के बाद ₹19,999 (8जीबी + 128जीबी वैरिएंट) में खरीदा जा सकेगा। फ़ोन (3ए) लाइट अब भारत में फ़्लिपकार्ट, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

फ़ोन (3ए) लाइट नथिंग की ट्रांसपेरेंट एस्थेटिक को आगे बढ़ाता है और इसमें IP54 रेज़िस्टेंस, एल्यूमिनियम इंटरनल फ्रेम और एक रिफाइंड, लाइटवेट बिल्ड दिया गया है। इसमें 6.77-इंच का फ़्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक एचडीआर ब्राइटनेस शामिल है।

फ़ोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है, जो ट्रूलेंस इंजन 4.0 से लैस है। इसके साथ अल्ट्रा एक्सडीआर, नाइट मोड और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग 30 एफपीएस का सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फीज़ और वीडियो कॉल्स के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। नथिंग का अपग्रेडेड ग्लिफ़ लाइट सिस्टम अब फ़ंक्शनल नोटिफिकेशन्स, कैमरा काउंटडाउन और कस्टम कॉन्टैक्ट अलर्ट्स की सुविधा भी प्रदान करता है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो से पावर्ड, फ़ोन (3ए) लाइट में 16 जीबी तक रैम (वर्चुअल सहित) और 2 टीबी तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है और पूरे दिन का भरोसेमंद बैकअप देती है। यह डिवाइस नथिंग ओएस 3.5 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। कंपनी ने 3 साल के मेजर अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ देने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *