भ्रष्टाचार की शिकायत पर पटवारी निलंबित

देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाखामंडल क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत पर राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) जयलाल शर्मा को निलंबित कर दिया है। किसानों, काश्तकारों, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगों से नकद एवं ऑनलाइन माध्यम से अवैध धनराशि वसूली थी। निलंबन अवधि में उन्हें तहसील कालसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में संबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार लाखामंडल चकराता के निवासियों ने जिलाधिकारी सविन बंसल को शपथ पत्र के साथ संयुक्त शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने लाखामंडल क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) जयलाल शर्मा पर अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। शिकायतकर्ताओं ने ऑडियो साक्ष्य (पेनड्राइव) भी उपलब्ध कराए थे। आरोप लगाया गया कि जयलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में तैनाती के बाद छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज आदि कार्यों के नाम पर किसानों, काश्तकारों तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगों से नकद एवं ऑनलाइन माध्यम से अवैध धनराशि वसूली जा रही थी। डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि होने पर रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। डीएम उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली, 2002 के उल्लंघन के प्रथम दृष्टया आधार पर जिलाधिकारी ने जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए तहसीलदार विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। तहसीलदार को एक माह के भीतर जांच पूर्ण कर अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटवारी को लेकर शिकायत मिली थी जिस पर निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं। भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली के मामलों में शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जा रही है।दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सविल बंसल, डीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *