रियलमी ने रियलमी नार्ज़ाे 80प्रो और 80एक्स को किया लॉन्च

देहरादून। रियलमी, जो आज के भारतीय युवाओं का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड है, उसने आज रियलमी नार्ज़ाे 80 प्रो 5ळ (realme narzo 80 pro 5g) और रियलमी नार्ज़ाे 80एक्स 5जी को लॉन्च किया। ये दोनों ही फोन अपनी कैटेगरी में परफॉर्मेंस के मायने में उम्दा है। इनमें रियलमी की खास टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स का शानदार मेल हैं, वो भी बेहतरीन और किफायती कीमतों पर।

रियलमी के प्रवक्ता ने कहा कि, “नार्ज़ाे 80 सीरीज़ हमारा अब तक का सबसे पावरफुल ऑफर है उन यूज़र्स के लिए, जो बिना समझौता किए दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। 80 प्रो की गेमिंग ताकत और 80एक्स की बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ, हम मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स लाए हैं। 80 प्रो में 4500दपजे की डिस्प्ले है और 6000उ।ी की बैटरी दी गई है, साथ ही 80एक्स में सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट है।

यह सब मिलकर हमारे श्मेक इट रियलश् के वादे को पूरा करते हैं।” तन्मय शाह, कैटेगरी लीडर स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़, एमेजॉन इंडिया ने बताया कि “हमें खुशी है कि हम एमेजॉन.इन पर अपने बढ़ते 5ळ स्मार्टफोन रेंज में नया रियलमी नार्ज़ाे 80 सीरीज़ जोड़ रहे हैं, नार्ज़ाे 80 प्रो 5ळ शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देने का वादा करता है, वहीं नार्ज़ाे 80एक्स 5ळ की बैटरी काफी लंबे समय तक साथ न छोड़ने का वादा करती है।

हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों डिवाइसेज़ उन सभी यूज़र्स की जरूरतों को पूरा करेंगे, जो दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स को किफायती कीमत पर ढूंढ रहे हैं। ये दोनों स्मार्टफोन एमेजॉन.इन पर रोमांचक कूपन ऑफर्स और आसान नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *