देहरादून : अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) (एसआईयू) ने सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEE) 2025 के माध्यम से अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल पोर्टल के ज़रिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस टेस्ट में उम्मीदवारों को दो मौके मिलते हैं, जिसमें उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैद्य माना जाता है। प्रवेश परीक्षा 5 मई 2025 और 11 मई 2025 को होगी, परिणामों की घोषणा 22 मई 2025 को की जाएगी। सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) एक घण्टे की कम्प्यूटर-आधारित प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न विषयों में छात्रों के एप्टीट्यूड का मूल्यांकन करती है। हर परीक्षा में उम्मीदवारों को दो अटेम्प्ट मिलते हैं। भारत के 80 शहरों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा बड़ी संख्या में छात्रों के लिए सुलभ है। सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) 2025 के लिए ज़रूरी है कि छात्र ने बारहवीं (10 प्लस 2) या समकक्ष बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी के लिए 45 फीसदी) प्राप्त किए हों। वे छात्र जो ऑनर्स विद रिसर्च का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें सेमेस्टर 6 के अंत तक 7.5 सीजीपीएस या इससे ज़्यादा हासिल करना होगा। मल्टीपल एंट्रीज़ के लिए योग्यता के मापदण्ड एफवाययूजी प्रोग्राम के लिए युनिवर्सिटी के लेटरल एंट्री नियमों पर निर्भर होंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाःसिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) में रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवारों को www.set-test.orgके ज़रिए 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।