टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया ऐस प्रो: भारत का सबसे किफायती 4-व्‍हील मिनी-ट्रक, कीमत Rs. 3.99 लाख रुपये से शुरू

                        टाटा ऐस प्रो उत्तराखंड में व्यवसाय, लॉजिस्टिक्स और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा
देहरादून : टाटा मोटर्स, भारत के सबसे बड़े कमर्शियल वाहन निर्माता, ने ऑल-न्‍यू टाटा ऐस प्रो लॉन्च करके छोटे कार्गो परिवहन में एक नये युग की शुरुआत की है। टाटा ऐस प्रो केवल Rs. 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्‍च किया गया है और भारत का सबसे सस्ता फोर-व्‍हील मिनी ट्रक है। यह शानदार दक्षता, लचीलापन और बेहतरीन मूल्य देता है।
नए उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया, टाटा ऐस प्रो पेट्रोल, बाय-फ्यूल (सीएनजी + पेट्रोल) और इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उपलब्ध है। ग्राहक उनकी व्यावसायिक जरूरतों के मुताबिक अपनी पसंद का वैरिएंट चुन सकते हैं।
ग्राहक टाटा मोटर्स के देशभर में फैले 1250 कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स सेल्‍स टचप्‍वाइंट्स या टाटा मोटर्स के ऑनलाइन सेल्‍स प्‍लेटफॉर्म, फ्लीट वर्स, पर अपने पसंदीदा ऐस प्रो वैरिएंट को बुक कर सकते हैं। टाटा ऐस प्रो को खरीदना बेहद आसान है, कंपनी ने प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को लोन के लिए फौरन मंजूरी मिलेगी, उन्‍हें पास ईएमआई के लचीले विकल्प होंगे और उनकी जरूरतों के अनुसार फंडिंग सपोर्ट मिलेगा।
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (एससीवीपीयू), श्री पिनाकी हल्दर ने टाटा ऐस प्रो के बारे में कहा, “टाटा ऐस प्रो को ग्राहकों की जरूरतों को समझकर बनाया गया है और इसे कई तरह के कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है। देहरादून में बढ़ते ई-कॉमर्स और डेयरी व्यवसाय से लेकर मसूरी और रानीखेत की घुमावदार सड़कों तक, ऐस प्रो पेट्रोल अपने शक्तिशाली और ईंधन-बचत वाले इंजन के साथ भारी सामान ढोने में भी शानदार प्रदर्शन देता है।
हरिद्वार और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में, जहां सीएनजी स्टेशन बढ़ रहे हैं और मौसमी व्यापार जोरों पर रहता है, ऐस प्रो बाय-फ्यूल व्यापारियों के लिए किफायती और दोहरे ईंधन का लाभ देता है। रुद्रपुर और पंतनगर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में, जहां कृषि-प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग और ऑटो पार्ट्स उद्योग हैं, ऐस प्रो बाय-फ्यूल और ईवी मॉडल सामान ढुलाई और फैक्ट्री वितरण के लिए उपयोगी हैं। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में डेयरी और ताजा उत्पादों की डिलीवरी के लिए ऐस प्रो ईवी एक शांत और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है, जिसे टाटा मोटर्स की फ्लीट एज तकनीक और बेहतरीन सर्विस सपोर्ट का साथ मिलता है। सुरक्षा, कम लागत और हर तरह के काम में अनुकूलता के साथ, टाटा ऐस प्रो उत्तराखंड में व्यवसाय, लॉजिस्टिक्स और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *