ट्रक-डंपर की भिड़ंत में टेम्पो पलटा, पांच घायल

रुद्रपुर। आदित्य चौक से आगे एनएच- 74 के तिराहे पर दूध के ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई। इनकी चपेट में आकर सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। उधर से गुजर रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को सीएचसी पहुंचाया। वहां अन्य घायलों का भी अस्पताल में उपचार किया गया।

बुधवार रात लगभग दस बजे एनएच-74 के तिराहे पर बरेली की दिशा से आ रहा ट्रक आदित्य चौक की तरफ प्रवेश कर रहा था। इस दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रहा एक डंपर भी इसी दिशा में मुड़ गया। जिसके कारण दोनों में भिड़ंत हो गई। इधर, किच्छा की ओर से जा रहा टेम्पो दोनों वाहनों की चपेट में आने से पलट गया।

हादसे में ट्रक चालक अखिलेश निवासी कासगंज, हेल्पर प्रदीप और टेम्पो में बैठे अशोक बिष्ट, देवेन्द्र सिंह, मो. असद मामूली रूप से घायल हो गए। इधर, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जब घटनास्थल से होकर गुजरे तो उन्होंने ट्रक चालक अखिलेश को गंभीर अवस्था में देखा। शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए अखिलेश को सीएचसी पहुंचाया, जिसके बाद उसे समय से उपचार मिल पाया। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *