देहरादून । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार उपनल कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल कार्यवाही करे। सोमवार को कांग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि सरकार को केवल छवि चमकाने की चिंता है। बाकी आम आदमी के दुखदर्द से उसे कोई सरोकार नहीं। गोदियाल ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार में उपनल कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले उपनल कर्मियों की मांगों को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा। गोदियाल ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को केवल अपनी तारीफ सुनने की बजाय, जनता और विपक्ष की आलोचना के लिए भी हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आलोचना से ही सरकार को अपनी गलतियों को सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
