श्रीराम के जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में रामनवमी (Ram Navami) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार को पौराणिक श्री रघुनाथ मंदिर से डोलीयात्रा निकाली गई। विभिन्न जगहों पर डोली यात्रा का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। समूचा क्षेत्र श्रीराम के जयकारों से गूंजायमान रहा। रविवार की सुबह गंगा तट स्थित श्री रघुनाथ मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्रीराम का अभिषेक किया गया।

इसके बाद श्री रघुनाथ मंदिर से भगवान श्री राम की बैंड बाजों के साथ धूमधाम से डोलीयात्रा निकाली गई। यात्रा त्रिवेणी घाट, हरिद्वार, क्षेत्र बाजार से होकर त्रिवेणी घाट पर संपन्न हुई। जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मंदिर प्रबंधक राहुल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जाती है। मौके पर मनोज गुप्ता, अजय कालड़ा, संजय कोहली, शिव बंसल, बंशीधर शर्मा, तोताराम, प्रद्युम्न कुमार, अभिषेक, पंकज, हुकम सिंह, अजय आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकुमारों ने की श्रीराम स्तुति परमार्थ निकेतन में श्रीराम नवमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने भजन-कीर्तन कर प्रभु श्रीराम की स्तुति की। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जिन्होंने अपने जीवन से सत्य, सेवा, त्याग और कर्तव्य का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *