शराब की दुकान न खुलने के आश्वासन पर धरना समाप्त

रुद्रपुर। घास मंडी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 30 में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन भी धरना दिया। अधिकारियों के शराब की दुकान नहीं खुलने का आश्वासन देने पर लोग माने और धरना समाप्त कर दिया। शुक्रवार को धरने के दौरान लोगों ने कहा कि शराब की दुकान से पचास मीटर की दूरी पर मंदिर है। साथ ही सौ मीटर पर स्कूल व आसपास घनी आबादी है।

उन्होंने शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। वहीं शुक्रवार को लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में डीएम नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात कर शराब की दुकान को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की। डीएम के निर्देश पर एसडीएम मनीष बिष्ट, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी और तहसीलदार दिनेश कुटौला धरनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की शराब की दुकान नहीं खुलेगी। उनके आश्वासन पर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान गौरव खुराना, जितेश शर्मा, सचिन आनंद, ऋषभ गुप्ता, विजयपाल सिंह, राजकुमार, सतनाम सिंह मक्कड़, हरि सिंह, जितेंद्र, समीर, विकास कुकरेजा, राजकुमार अरोड़ा, मोहिनी देवी हेमलता, ममता, अनीता देवी, आरती रानी, अर्जुन, सुनील सिंह, रेनू कुकरेजा, सुनीता शर्मा, ख्याली, शीतल, दिनेश, उषा, राजू आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *