न्यूयॉर्क । संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और कथाकार मोरारीबापू से मुलाकात की। मोरारीबापू 27 जुलाई से 4 अगस्त तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक राम कथा कर रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी आध्यात्मिक गुरु द्वारा संयुक्त राष्ट्र में इस तरह का आयोजन किया गया है। भगवान राम और रामचरितमानस की शिक्षाओं के प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले मोरारीबापू ने इस कथा का नाम मानस वसुधैव कुटुंबकम रखा है। “वसुधैव कुटुंबकम” पारंपरिक भारतीय विचारधारा को दर्शाता है और इसका अर्थ है कि विश्व एक परिवार है। मोरारीबापू ने यूक्रेन और रूस तथा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने की कई बार अपील की है और शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने यूक्रेन-रूस सीमा पर राम कथा आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा है।