देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने आज अपनी नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करन माहरा ने कहा, आज सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जन-सेवा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का यह कदम डिजिटल युग में पार्टी को मजबूत और सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का पूरा उपयोग करें और कांग्रेस के विचारों को राज्य के हर कोने तक पहुंचाएं।
विकास नेगी ने कहा, हमारे डिजिटल सदस्यता अभियान के पहले चरण में 1 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है, और आने वाले महीनों में इसे 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा।
वर्तमान में फेसबुक पर हमारी पार्टी की उपस्थिति भाजपा से कहीं अधिक मजबूत है, और हम आने वाले समय में हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भाजपा से काफी आगे निकल जाएंगे। यह अभियान हमारी पार्टी की ताकत और प्रभाव को और अधिक सशक्त करेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस डिजिटल क्रांति में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा,प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, आशीष नौटियाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, अंशु सक्सेना,अंकित रस्तोगी,मधुसुदन सुंदरियाल,बलजीत सिंह, नवीन जोशी,राजकुमार जयसवाल, आशीष विश्वकर्मा, प्रियांशु कोटनाला (विधानसभा कोटद्वार), सोनदेव आर्य (उत्तरकाशी), प्रणव चंद्र (धनौल्टी विधानसभा), गौरव विश्वकर्मा (पुरोला उत्तरकाशी), अमन लौथानी (पुरोला विधानसभा), विकास जूयाल, अनिकेत नेगी, तरुण चौहान, अनीश नेगी, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली। सभी नए सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह पहल कांग्रेस पार्टी को डिजिटल युग में एक नई दिशा देने और राज्य के हर नागरिक तक जुड़ने का एक प्रभावी प्रयास है।